Search This Blog

Tuesday, July 16, 2013

Kab Aisa Maine Socha Thha

क्या चाहा था मैंने तुमसे, इक कतरा मेरा अपना ही,
जो वो भी मुझे नसीब न होगा, कब ऐसा मैंने सोचा था
कब की प्यासी हूँ क्या जानूं, अब तो वो भी याद नहीं
समंदर से प्यास बुझाने की इक कोशिश की 
पर भूल गई थी की वो तो खारा है
ऐसा पानी भी क्या पानी, 
के पीकर जिसको खुद जल जाऊं मैं ही…
क्या कहूँ, किसको समझाऊं… 
क्या… कैसा मैंने सोचा था…

अपने उस कतरे की ढूंढ में न जाने कितनी परते हटीं…
कुछ हलकी, कुछ भारी, कुछ बुरी पर कुछ प्यारी…
वो कड़वी भी थी और वो थी मीठी भी, खट्टी भी और कसैली भी…
पर थी तो सब हाँ मेरी ही… 
इन परतों के अन्दर बाहर,
इन्ही परतों के ऊपर नीचे, 
बस ढूंढती ही रह जाऊँगी ज़िन्दगी भर…
कब ऐसा मैंने सोचा था…
क्या क्या… और कैसा कैसा मैंने सोचा था…

Wednesday, July 3, 2013

Waqt...

चाय की चुस्कियाँ लेते थे college के बाहर, बड़ी बड़ी discussions किया करते थे...मिलते थे कुछ यार दोस्तों से बस यूँ ही वक़्त काटने को या फिर कभी कुछ अच्छा वक़्त गुज़ारने को...सोफे पर पड़े पड़े उस पुरानी क़िताब को ही कुछ सत्रहवीं बार पढ़ते थे...बाबा के office चले जाने के बाद अखबार खोलकर एक एक पन्ना चाट जाते थे...माँ को kitchen में जाकर पूछते... बस! यही बना है आज? Please वो भिन्डी वाली सब्जी बना दो ना माँ आज! दोपहर को एक छोटी सी, मीठी सी नींद का मज़ा, शाम को यारों की टोली फिर से...वक़्त काटने गुज़ारने को क्या क्या options थीं! 

Options तो अब भी हैं... बहोत सारी हैं... पर वक़्त कहाँ गया कौन जाने?
 मुट्ठी में ही तो था हमारी! शायद कहीं उँगलियों के बीच से फिसल कर निकल गया... 
बंद मुट्ठी को जब हलके से खोला तो बस खालीपन ही मिला...
लकीरों को देखती हूँ...हाथ को उलट पलट कर भी देख लिया...
यार पता ही नहीं चला कहाँ गया!

Monday, July 1, 2013

Paheli...

भागती उन पटरियों पर जब रेलगाड़ी में बैठ, यूँ ही कभी मन भटकने लगता है... सोचती हूँ कभी कभी... दौड़ रही है रेल या फिर शायद ये पटरियाँ... चलती हूँ जब तपती जलती सड़कों पर तब अक्सर ये ख़याल आता है क्या मैं इन सड़कों पर चल रही हूँ...या फिर ये सड़कें मेरी ऊँगली थामे ले चलीं हैं इक अलग ही मंजिल की ओर... शायद मैं भाग रही हम निशदिन खोज में इक मुक़ाम की... या फ़िर शायद वो मुक़ाम ही खुद खींच रहा है मुझे अपनी ओर... ये इक अजब गोरखधंधा है... या फिर है इक पहेली...

अब आलम कुछ ये हैं की ज़िन्दगी ही पूछ बैठी है हम से... बूझो तो जानें...

Happy Birthday Ma!

It’s the most difficult thing to do...to write about someone you love so much that you can’t express...One of the most strong and the most fragile relationship is that of a mom and daughter... especially ours has seen its share of ups & downs... we have certainly had our share of misunderstandings, fights, tear shedding and the ever ridiculing generation gap...Whenever I think of you Ma, I feel love that is so strong and so much that it’s almost unbearable, a love so fragile that I want to protect it fiercely and a love so unique that I sometimes stop and wonder...Ma I know at times I have caused you problems a little more than normal...I know you have quietly been through and swallowed a lot of my impertinence but through all this I am sure you have known what I felt for you. I have never been one of those that could express much of what I felt, but the fact that you still knew...is what you and me are all about...it is one of my weaknesses that I hide all the love I have for some special relationships in my life...but Ma...it is you who has overcome that weakness of mine in this relationship of ours...I guess all I am trying to say is that I Love You Ma and wish you a very Happy Birthday! I am sorry I couldn’t stay today....