Search This Blog

Thursday, May 14, 2015

नींद ग़रीबों की...

नींद तो मियां ग़रीबों को आया करती है...
अमीर तो इसे भी टैबलेटों में ख़रीदा करते हैं।
खुशनसीब वो है कि जिसे नसीब पसीने का सवाब है...
आजकल दुनिया दौड़ने भी दुकानों में जाया करती है।
प्यास लगे जिसे पानी की... नसीब वाला है दोस्तों...
AC में बैठने वालों को तो पानी का prescription भी डॉक्टर देने लगे हैं।
मेज़ पर थाली छोटू लगाया करता है...
वज़न बढ़ न जाये इसलिए हम gym जाया करते हैं।
धूप में रंग काला न पड़ जाये इसलिए cream तरह तरह की लगाते हैं...
फिर fake spray tan लगाकर cool हम दिखना चाहते हैं।
चाहतों का दरिया फैलता जा रहा है...
और किसी की ज़रुरत का हमें अब ख़याल कहाँ

No comments:

Post a Comment