Search This Blog

Monday, August 26, 2013

Ek Tukda Aasmaan Ka

एक टुकड़ा आसमान का नोच लूँ मैं भी... छीन लूँ मैं भी... अपनी मुट्ठी में बंद कर रख लूँ मैं भी... जो पूरा खुला आसमान था कभी अपनी नरम बाहों में भर लेता था मुझे…आज बस टुकड़ो में ही दिखता है बस यूँ ही कभी कभी…
झूम कर मदमस्त बादलों मेंभरी उस नशीली मस्ती से जो हर पल इकनयी शरारत करता था कभी… आज बस कुछ थका कुछ मुरझाया सा रहता है…उन बादलों में भी अब नशा कहाँ, है भी तो कुछ ज़हरीला सा… ढीली सी पड़ती हैं अब नसें उसकी…नीले से आसमान का रंग अब सलेटी कुछ बदरंगा सा कुछ दिखता है... 
पर अब भी उस एक टुकड़े को देखने रोज़ जाती हूँ बालकनी पर... 
ढूंढती हूँ  अभी भी उस शरारती हँसी को और उन नरम बाहों के आगोश को… बहोत दिन हुए ठीक से सोई नहीं… 
चलो आज फिर उस आसमान को ढूँढने निकलें…शायद थक कर ही कुछ नींद सी आ जाए…

Monday, August 19, 2013

Happy Birthday!!!

It’s her birthday… I never thought I would miss her… but strangely enough I kinda do… Whenever we talked we just didn’t agree, whatever the thought maybe… the wrinkled hand that rose to threaten me in mock anger, to hold me, bless me and sometimes just to share a moment together… A symbol of vitality, of strength and eyes always brimming with love for all the kids around and of course a ready scolding for anyone out of line! Wish you a very Happy Birthday Thamma…wherever you are am sure you just got a twinkle in your eyes!