कालिख़ स्याही की थी उन काग़ज़ों पर
या की काला काजल कुछ लिख रहा था पन्नों पर
वो पानी की नमी थी या फिर नमक था आँसुओं का
उस बहाव में कुछ गल गया कुछ फट गया
कुछ आग पर सेंका सहेजा और कुछ जल गया
तपिश में पककर जो काग़ज़ सूखा था
आज भी दामन में कहीं बांधे रखा है
कभी उस पुड़िया को खोलकर देख भर लेने का मन भी होता है
तो सहम कर वापस दबा देती हूँ
कहीं इस ख़ामोश नुमाईश की आग में जलकर राख़ न हो जाए
या की काला काजल कुछ लिख रहा था पन्नों पर
वो पानी की नमी थी या फिर नमक था आँसुओं का
उस बहाव में कुछ गल गया कुछ फट गया
कुछ आग पर सेंका सहेजा और कुछ जल गया
तपिश में पककर जो काग़ज़ सूखा था
आज भी दामन में कहीं बांधे रखा है
कभी उस पुड़िया को खोलकर देख भर लेने का मन भी होता है
तो सहम कर वापस दबा देती हूँ
कहीं इस ख़ामोश नुमाईश की आग में जलकर राख़ न हो जाए